social welfare department organized public welfare camp in Kaljikhal block

कल्जीखाल : जिला समाज कल्याण विभाग पौड़ी द्वारा रविवार को ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित क्षेत्रीय जनता को समस्त विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में यूआईडी कार्ड ऑनलाइन करने के लिए करीब 100 प्रतिभागियों के दस्तावेज जमा किये गए। इसके साथ ही शिविर में करीब 15 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।

इस अवसर पर शिविर में कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, खण्डविकास अधिकारी महावीर सिंह, सहायक खण्डविकास अधिकारी श्रीपत शाह, ADO पंचायत दीपक थापली, DPO सचिन भट्ट, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, केशव सिंह DDRC पौड़ी से नोडल अधिकारी रणजीत सिंह रावत के अलावा सभी पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।