nayi-pahal-nayi-soch-team

कल्जीखाल : नई पहल नई सोच के तहत दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा के नेतृत्व में दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित घण्डियाल बाजार पहुंची समाजसेवियों की टीम ने गुरुवार को क्षेत्र के निर्धन बच्चों को स्कूल बैग भेंट किये। इसके साथ ही नई पहल नई सोच टीम ने घण्डियाल क्षेत्र की युवा संगठन समिति द्वारा क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपाध्यक्ष पूजा रावत तथा समिति के मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नई पहल नई सोच टीम के सदस्य सजंय चौहान ने 15 निर्धन बच्चो को स्कूली बैग भी वितरण किए। इसके अलावा समाज सेवी टीम ने मातृशक्ति महिला मंगल दल एवं कीतर्न मण्डली को साउंड सिस्टम भी भेंट किया। समाज सेवी टीम द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को आर्थिक रूप से मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में युवा संगठन समिति जो भी जनहित कार्य के करती हैं उसमें राष्ट्रीय गौसेवा मंच उत्तराखण्ड एवं उनकी टीम पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम पिछले तीन दिनों से रुद्रप्रयाग के कहीं गांवो में सरकारी स्कूलों एवं महिला मंगल दलों को घर-घर जाकर सम्मानित कर रही थी। उसी कड़ी में नई पहल नई सोच की टीम आज घण्डियाल पहुचीं।sanjay-sharma-darmoda

घण्डियाल पहुँचने पर नई पहल नई सोच टीम के सदस्यों का युवा संगठन समिति द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नई पहल नई सोच टीम के संजय शर्मा दरमोडा, सजंय चौहान, मंजू भदोला, बबिता नेगी तथा युवा संगठन समिति के अजय मोहन नेगी, राकेश रावत, पूजा रावत, सोनम रावत, दिवाकर नैथानी, विकास कुमार, नीतू लिंगवाल, कंचन रावत, अभिषेषक रावत,  सूरज रावत, शुभम नेगी आदि मौजूद रहे। कार्याक्रम संचालन मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी ने किया।

यह भी पढ़ें:

“कुष्ठ रोग है अभिशाप नहीं” नई सोच के तहत उत्तराखंड के समाजसेवियों ने दिल्ली में चलाया जागरूकता अभियान