corona-case-in-uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों के मुकाबले रविवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा. रविवार को राज्य में कुल 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 2823 हो गई है। इसबीच राहत की बात यह है कि कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। अबतक 2018 (71.48%) लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 749 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 38 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 18 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विभिन्न लैबों से 1006 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें नैनीताल जिले से 14, देहरादून जिले से 10, टिहरी गढ़वाल जिले से 04, चमोली जिले से 02, चंपावत जिले से 01, रुद्रप्रयाग जिले से 01 कोरोना संक्रमित सामने आया है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून677
नैनीताल468
टिहरी416
हरिद्वार313
उधमसिंह नगर229
पौड़ी141
अल्मोड़ा176
पिथौरागढ़65
चमोली73
उत्तरकाशी64
बागेश्वर81
चंपावत54
रुद्रप्रयाग66
कुल2823