उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के अंतर्गत रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चार लोगों की हत्याकर घर में गाढ़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने के अंतर्गत राजा कॉलोनी में संपत्ति के लालच में पड़कर एक दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ससुर, सास और दो सालियों की हत्या कर उनके शव घर मे ही गाड़ दिए। जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर में तेरह बीघा जमीन और मकान हड़पने की नीयत से दामाद ने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों की बेरहमी से हत्या कर दी। शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने के बाद नया फर्श डाल दिया। करीब 16 महीने बाद जब दामाद ने संपत्ति अपने नाम करने की मंशा से मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की कोशिश की तो रिश्तेदार के शक करने पर पूरा मामला खुल गया।
पुलिस ने घर के भीतर फर्श की खुदाई कर आरोपी दामाद नरेंद्र गंगवार के ससुर हीरालाल, सास हेमवती, उनकी बेटी दुर्गा और पार्वती के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने यूपी के बहेडी क्षेत्र निवासी आरोपी दामाद नरेंद्र गंगवार, उसकी पत्नी और साथी विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देने की बात कुबूल कर ली है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर निवासी हीरालाल 55 वर्ष, उसकी पत्नी हेमवती 45 वर्ष और दो बेटियां पार्वती 24 वर्ष और दुर्गा 20 वर्ष ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में निवास करते थे। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी लीलावती की शादी नरेन्द्र गंगवार से की थी। शादी की बाद से नरेन्द्र भी उनके पास रहता था। लेकिन 2015 में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ। नरेन्द्र और उसकी लीलावली पूरी प्रॉपर्टी हड़प लेना चाहते थे। जबकि हीरालाल की दो और बेटियां थीं। उन्होंने जब पूरी प्रॉपर्टी नरेन्द्र के नाम करने से इन्कार कर दिया तो तो वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ अलग रहने लगा। पिछले साल 20 अप्रैल 2019 में नरेन्द्र, पत्नी और उसके किराएदार विजय ने प्लान बनाकर चारों को मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में नरेन्द्र ने बताया कि बीते साल 20 अप्रैल को तीनों ने मिलकर पहले ससुर और साली की हत्या की। फिर बाहर से दूध लेकर लौटीं सास और साली को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद तीनों ने चारों के शव वहीं घर में ही दफन कर दिए। पुलिस ने घर के भीतर फर्श की खुदाई की तो 16 महीनों से लापता परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में दबे मिले।