स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुरकलां, देहरादून में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होकर किया गया. इस मौके पर स्वयं सेवियों द्वारा प्रार्थना व लक्ष्य गीत के साथ पूर्व दिवस की आख्या का वाचन किया गया. इसके पश्चात स्वयं सेवियों द्वारा कार्यक्रम स्थल नई बस्ती मोतीचूर, हरिपुरकलां में कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार के सानिध्य में “नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड” विषय पर गांव में रैली निकालने के साथ ही गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, देहरादून, जिले राम रवि द्वारा स्वयंसेवियों को “नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड”, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पॉलिथीन उन्मूलन एवं निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने हेतु जागरूक एवं शपथ दिलाई गई. मध्य अवकाश के पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय शिक्षक विनोद सिंह सजवाण द्वारा “नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड”, कोविड-19 विषय पर स्वयंसेवकों जागरूक किया गया. शिविर स्थल पर नवीन कुमार,  भूपेंद्र बर्गली, राम सिंह आदि उपस्थित रहे.