मटकी फोड़

कल्जीखाल: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पौड़ी के घण्डियाल क्षेत्र में स्थानीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर कृष्ण लीलाओं के मंचन के साथ ही मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। matki-for

गत वर्षों की भांति इस वर्ष युवा संगठन समिति घण्डियाल के प्रयासों से कृष्ण जन्माष्टमी पर माता राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में विभिन विद्यालयों के सहयोग से श्रीकृष्ण की लीला, कृष्ण का जन्म, राधा कृष्ण की लीला, सुदामा और भगवान कृष्ण मिलन जैसे लीलाएं दिखाई गई। कर्याक्रम से पहले नन्हे-नन्हे बच्चो द्वारा खुबसूरत झांकियां निकाली गई, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति कर्नल आनंद मोहन (रि0) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने इस कार्यक्रम की जमकर सरहाना की। कार्यक्रम में उनके अलावा तहसीलदार हरिमोहन खंडूड़ी, एडीएम के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही-हांडी प्रतियोगिता रही। दही-हांडी प्रतियोगिता पर सभी महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु ढोल-दमाऊ की थाप पर जूम उठें।

सांस्कृतिक कर्यक्रम में राइका पुरियाडांग, राइका कांसखेत, राउमा विद्यालय डांगी, राउमा कन्या विद्यालय घण्डियाल, राइका सरस्वती विद्यामंदिर घण्डियाल, इंग्लिश मीडियम स्कूल घण्डियाल की बालिकाओ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर एक से बढ़कर एक रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर  देवभूमि (उत्तराखंड) में पशुओं की दुर्दशा पर जितेन्द्र कुमार एवं उनकी युवा मंगल टीम डांगी ने नाटक का मंचन कर पशुओं को जंगलों में न छोड़ने का संदेश दिया। कर्यक्रम में युवा संगठन समिति ने मुख्य अथिति के हाथों स्वरोजगार के लिए दो सैनिक भाईयो नितिन पटवाल व सुरजीत पटवाल को एवं अमटोला की सुरेशी देवी को सम्मानित किया। ए लोग पिछले कई वर्षो से दर्जनों पशुओं की घर पर ही गौसेवा कर रहे हैं। सुरेशी देवी बृद्ध महिला है। और उन्होंने पशुओं की सेवा को ही अपना जीवन का उद्देश्य बना लिया है। इस अवसर पर  नरेन्द्र सिंह नेगीं (रिटायर्ड कैप्टन), छात्र संघ अध्यक्ष पौड़ी अरविंद नैथानी, कानूनगो हरीश पांडे, दिनेश चंद्र रावत, शिवशक्ति सगठन दिल्ली से दीपक रावत, राकेश रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगीं, उपाध्यक्ष सजंय रावत, कोषाध्यक्ष दिवाकर नैथानी, नीतू लिंगवाल, श्रीमती पूजा रावत, श्रीमती सोनम रावत, सरिता चौहान, कंचन रावत, सुरजीत पंवार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सुदामा प्रसाद कबटियाल एवं जगमोहन डांगी मीडिया प्रभारी ने किया।