श्रीनगर गढ़वाल : केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 25 मार्च 2020 से आगामी 14 अप्रैल तक उत्तराखंड सहत देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया गई. जिसके अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य सभी वाहनों के परिवहन पर तथा पैदल चलने पर पाबंदी लगाई गई है. इसी के तहत श्रीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन के उलंघन के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ श्रीनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पाँचों आरोपी नजीबाबाद में जमात में शामिल होने गये थे। जो चोरी छिपे सब्जी की ट्रकों में बैठकर श्रीनगर पहुंचे। हालांकि सभी आरोपियों ने दिल्ली की जमात में शामिल होने से इंकार किया है। पांचो आरोपियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में क्वारटाइन किया गया है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार व कांस्टेबल अनुज कुमार को गस्त के दौरान श्रीनगर रामलीला मैदान के नजदीक मस्जिद वाली गली में रहने वाली जनेश्वरी मेहता पत्नी विश्वनाथ मेहता ने बताया कि मेरे मकान पर रहने वाला किराएदार सुहेल अहमद पुत्र मकसूद अहमद जो 29 मार्च को अपने चार अन्य साथियों के साथ नजीबाबाद व अन्य जगहों से जमात करके वापस आया है। उनके कारण लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है। इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वारा जनेश्वरी देवी के किराएदार सुहेल अहमद से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे साथ हाफिज इरशाद, पुत्र मोहम्मद अख्तर, जफरूल, रागीब, शमीम अहमद, मोहम्मद साहिब जो साहनपुर नजीबाबाद से सब्जी के तीन अलग-अलग ट्रकों में बैठकर जमात से श्रीनगर वापस आए। इन सभी से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को सभी नई टिहरी जहां 21 दिन की जमात के बाद साहनपुर नजीबाबाद गए. जहां पर 16 दिन जामा मस्जिद में रहे। लॉकडाउन होने पर सभी सब्जी के ट्रकों में बैठकर चोरी छिपे श्रीनगर आए। पूछताछ में इनके द्वारा दिल्ली की जमात से कोई संबंध नहीं होना बताया है।
पांचों व्यक्तियों द्वारा प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर चोरी-छिपे ट्रकों से आवागमन किया गया यह जानते हुए कि कोरोना महामारी से संक्रमण फैलने से आम जनता का जीवन संकट में पड़ सकता है इनकी इस लापरवाही के कारण आम जनता का जीवन संकट में पढ़ने की पूर्ण संभावना है। जिस कारण अभियुक्तों व ट्रक ड्राइवरो के विरूद्ध थाना श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 17/2020, धारा- 188/269 /270 भादवि बनाम- सुहेल आदि पंजीकृत किया गया।
1 .सुहेल अहमद पुत्र मकसूद अहमद निवासी रामलीला मैदान श्रीनगर।
2. हाफिज, इरशाद पुत्र अख्तरनिवासी किराएदार कंस मर्दिनी मार्ग, श्रीनगर ग्राम सराय जिला, बिजनौर उ0प्र0
3- अभियुक्त जफरुल पुत्र हबीबुल निवासी ग्राम, डोगर तहसील बहादुरगंज थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज, बिहार हाल किराएदार मस्जिद के कमरे कंसमर्दिनी मार्ग, श्रीनगर
4- रागीब हसन पुत्र शमीम, अहमद निवासी मोहल्ला पटवारीआन स्योहारा जिला बिजनौर।
5- मो0 साहिब पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नर्सरी रोड, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल