श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर से करीब 6 किलोमीटर आगे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आज शाम एक कार अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी पर बनी जल विद्युत परियोजना की झील में समा गयी। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम ने शव को झील से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब पांच बजे श्रीकोट से रूद्रप्रयाग की तरफ जा रही एक कार श्रीनगर से करीब 6 किमी दूर फरासू (हनुमान मंदिर) के समीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में बनी झील में समा गई। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने कार को गिरते देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया है कि धारी देवी से पहले हनुमान मंदिर के पास नदी में एक कार गिरी है व एक शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम मय आवश्यक उपकरणों के रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जो टैक्सी चालक था। जिसके शव को बरामद कर टीम द्वारा जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक की पहचान नाम रविंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी फरासू श्रीनगर के तौर पर हुई है।