accident in pauri garhwal

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के श्रीनगर क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग पर रविवार रात खिर्सू से श्रीनगर आ रही एक ऑल्टो कार ओडला गांव के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुँचाया। कोतवाली एसआई आरएस रमोला ने बताया कि रविवार देर रात खिर्सू से श्रीनगर आ रही कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। जिनमे से एक श्रीनगर अपर भक्तियाना निवासी भारत भट्ट है, जबकि दूसरे का नाम ग्राम खोला निवासी दिनेश नैथानी है। दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज बेस चिकित्सालय श्रीकोट में चल रहा है।