Police arrested two people with smack

श्रीनगर गढ़वाल : नशे के खिलाफ के खिलाफ एसएसपी पौडी पी रेणुका देवी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज श्रीनगर पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। श्रीनगर पुलिस ने स्मैक के सौदागर दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास 8 ग्राम स्मैक मिली है। एसएसपी पौडी पी रेणुका देवी ने पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग देहरादून से श्रीनगर तथा चैरास क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के निर्देशन में एसएचओ श्रीनगर ने टीम का गठन कर कार्यवाही प्रारंभ की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त अहसान फारूक निवासी विकासनगर देहरादून व नौशाद अली ढकरानी देहरादून को 8 ग्राम स्मैके के साथ गिरफ्तार किया।

इससे पहले बीते 16 अगस्त को श्रीनगर पुलिस ने एक दुकानदार को पराग डेरी के पास 04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछतछातछ के दौरान अभियुक्त आशीष रावत ने पुलिस को बताया कि वह एहसान नाम के किसी ट्रक ड्राइवर से स्मैक खरीदता है। पुलिस द्वारा एहसान को बांछित घोषित कर दिया था। और उसको रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद आज अभियुक्त अहसान के कब्जे से 5.50 ग्राम स्मैक व नौशाद अली से 2.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस टीम में एसएचओ हरिओम राज चैहान, चैकी प्रभारी दीपक तिवाडी, कास्टेबल संयज कुमार, कमल रावत, प्रकाश खनेडा, विजय प्रकाश आदि शामिल थे।