Srinagar Medical College: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) श्रीनगर की पीजी (एमडी) एनाटॉमी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर दी। जिससे मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गई। मृतक छात्रा की पहचान आकृति श्रेया (27) पुत्री अशोक कुमार, दुर्गा इन्क्लेव बरदवान, लाल पुर रांची, झारखंड के रूप में हुई है। छात्रा एनाटाॅमी विभाग की पीजी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के अलकनंदा छात्रावास में रह रही छात्रा आकृति श्रेया (27) जब सोमवार को सेमिनार में नहीं पहुंची तो विभाग के शिक्षकों ने इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक को दी। उन्होंने छात्रावास के केयर टेकर को फोन कर छात्रा के बारे में जानकारी जुटाने को कहा। छात्रा का कमरा अंदर से बंद मिलने पर केयर टेकर ने सूचना चिकित्सा अधीक्षक को दी। जिससे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत और एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल द्विवेदी तत्काल छात्रावास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी व महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे। महिला थाना प्रभारी श्रीनगर संध्या नेगी ने बताया कि कमरे के अंदर छात्रा चादर के सहारे पंखे से लटकी मिली। बताया कि छात्रा के कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सोसाइट नोट भी बरमाद नहीं हुआ है। इस दौरान छात्रा का फोन में लगातर घर से कॉल आ रहें थे। बताया कि इसकी जानकारी को परिजनो को भी दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि छात्रा के फोन को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि कमरे को सीज कर शव को पोस्टमार्डम के लिए मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेज दिया गया है। बताया कि परिजनों से पुछताछ और जांच के बाद ही आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट हो पायेंगी।