नशा करना स्वयं के साथी परिवार और राष्ट्र के लिए नुकसानदायक: भावना भट्ट उप निरीक्षक

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, विकासखंड खिरसू में मंगलवार को श्रीकोट श्रीनगर कोतवाली पुलिस द्वारा छात्र–छात्राओं की काउंसलिंग एवं जागरूकता के उद्देश्य से नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने पुलिस उप निरीक्षक भावना भट्ट को बुके भेंट कर सम्मानित किया, जबकि विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। भौतिक प्रवक्ता प्रवीण भट्ट एवं रसायन प्रवक्ता नरेंद्र तिवारी ने हेड कांस्टेबल हरीश लिंगवाल का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उप निरीक्षक भावना भट्ट ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम जैसी नशीली वस्तुएं न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि पूरे परिवार और राष्ट्र के लिए नुकसानदायक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि आसपास कोई किशोर नशा करता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना शिक्षकों के माध्यम से पुलिस को दें, ताकि समय रहते उसकी काउंसलिंग कर उसे नशे से मुक्ति दिलाई जा सके।

उन्होंने छात्र–छात्राओं को पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए बालिकाओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने की सलाह दी। साइबर अपराध पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए संदेश या ओटीपी को साझा न करें और परिवारजनों को भी इस संबंध में जागरूक करें। साथ ही मोबाइल का सदुपयोग पढ़ाई में करने पर जोर दिया।

सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने नाबालिगों को वाहन न चलाने, वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।

प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने पुलिस दल का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक राहुल लिंगवाल, डीबी घिल्डियाल, जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, प्रयोगशाला सहायक अमित, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार, परिचारक कृष्णा, शिक्षिका अलका बहुगुणा, राजकीय शिक्षक संघ खिरसू के ब्लॉक अध्यक्ष अव्वल पुंडीर, शिक्षक डॉ. शिवराज सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया।