श्रीनगर गढ़वाल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु. पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसीक्रम में 19 अक्टूबर 2021 को राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट निवासी भक्तियाना थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर सूचना दी कि उनके रू. 8,000/- श्रीनगर गोलाबाजार के पास गिर गए हैं।
जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरीओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त घटना की फुटेज चेक की गई तो उपरोक्त धनराशि को स्कूटी नम्बर UK12 F2048 सवार चालक युवती द्वारा सड़क से उठाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उपरोक्त स्कूटी के संबंध मे जानकारी की गई तो उक्त वाहन चंद्रा असवाल पत्नी दिनेश असवाल निवासी काला रोड श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के नाम पंजीकृत होना पाया गया। मोबाइल नंबर के माध्यम से चंद्रा असवाल से संपर्क किया गया साथ ही राजेंद्र सिंह बिष्ट की खोई हुई धनराशि के संबंध में अवगत कराया गया तो चंद्रा असवाल द्वारा उपरोक्त धनराशि गोला बाजार के समीप सड़क पर मिलना बताया जिसे उनके पति दिनेश असवाल तथा उनकी पुत्री द्वारा कोतवाली श्रीनगर मे आकर राजेंद्र सिंह बिष्ट की खोई हुई धनराशि रू. 8,000/- राजेन्द्र सिंह बिष्ट को सुपुर्द की गई। अपनी खोई हुई धनराशि प्राप्त होने पर बुजुर्ग राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा जनदप पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जगमोहन डांगी