श्रीनगर: राजकीय पालीटेक्निक श्रीनगर गढ़वाल में सात मार्च को पूर्व छात्र मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमति सरिता कटियार, जीपीएस एलुमनाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुसांई, कार्यक्रम संयोजक राजीव बथ्ड़वाल, सचिव सुभाष चन्द्र नौटियाल, मार्गदर्शक हरीश नौटियाल, प्राविधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अलोक मिश्रा, देवेंद्र गिरि, एस के वर्मा तथा पूर्व सेवानिवृत अध्यापकों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एल्युमिनी के अध्यक्ष दिवाकर धस्माणा ने वर्चुअली सम्बोधन करते हुए कहा कि, छात्र-छात्राओं के हित में एल्युमिनी तथा पालीटेक्निक स्टाफ को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष करने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्रामों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही निकट भविष्य में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति शुरू करने की भी एल्युमिनी की योजना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या मे पूर्व छात्र (वर्ष 1976 बैच से लेकर वर्ष 2019 बैच तक) शामिल हुए। पूर्व छात्रों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। उन्होने कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करते हुए संस्थान के विकास मे सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी जतायी। छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट हेतु हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृति /आर्थिक सहयोग की योजना पर भी चर्चा की गई। पूर्व छात्रों द्वारा संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से वार्तालाभ कर जिज्ञासावस पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिये गये। पूर्व छात्रों द्वारा संस्थान की समस्याओं के निराकरण के लिए सेतु का कार्य करने का आश्वासन भी दिया गया।
निदेशक आलोक मिश्रा, देवेंद्र गिरी, एस के वर्मा एवं प्रधानाचार्या सरिता कटियार ने पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा की वे संस्थान के गौरवशाली इतिहास का अभिन्न हिस्सा हैं। उन सब की सफलता ही कॉलेज की असली पहचान है। वक्ताओं ने कहा कि, संस्थान के पूर्व छात्र अपना रोजगार कर बड़े बिज़नेस मैन, कनिष्ठ अभियंता, मुख्य अभियन्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर के पदों पर कार्य करते हुए विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों मे अपनी सेवायें दे रहे हैं। संस्थान के पूर्व छात्र तथा प्रसिद्ध उद्योगपति गणेश मैठाणी ने जीपीएस एल्युमिनी कल्याण कोष में एक लाख एक हजार रूपये (रू0 101000) देने की घोषणा की है।
कार्यक्रम के समापन पर एल्युमिनी के सचिव सुभाष चन्द्र नौटियाल तथा कार्यक्रम संयोजक राजीव बड़थ्वाल द्वारा उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम का सचांलन प्रवक्ता अनिल शाह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीट की अध्यक्ष सीमा रावत, इन्चार्ज रचना राणा, इंचार्ज बिजेंद्र ममगांई, सुशील बहुगुणा, रीना नवानी ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर तथा एन.सी.सी के छात्र कैडटों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्थान के आशुतोष नौटियाल, पिम्मा देवी, गोपाल बुटोला, आरती भंडारी, भावना पंवार, रचना नेगी, सरिता, अनुराधा, सोनम, शिवानी उपेंद्र भट्ट, अखिलेश उनियाल, नरेंद्र राणा, प्रिवेन्दर कुमार, सत्यदेव गन्धर्व, नवीन, पंकज, पूर्व अध्यापक मे डॉ सुनील बिजल्वाण, एम एन पटवाल, मेजर के एस मेहरा, आई एस नेगी, आर एस कंडवाल, बी बी जोशी, पूर्व छात्र रजनीश शर्मा, माधों सिंह भण्डारी, हरीश उनियाल, विमल भट्ट, यश कश्यप, पृथ्वी सिंह भण्डारी, वी. एस. रावत, दयाल सिंह राणा, निरंजन सिंह रावत, संजय बहुगुणा, एच. के पेटवाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल, धर्मवीर चौधरी, एस. एल. कुड़ियाल, विनोद कुमार डंगवाल, शैलेन्द्र कुमार बसलियाल, पुष्कर सिंह नेगी, सुरेन्द्र कुमार पटवाल, वी. डी. जोशी, सतीश त्रिपाठी, सत्य सिंह चौहान, ए. पी. काला, सुधीर कुमार ममगांई, मोहित रावत, यतेन्द्र सिंह रावत, हरीश डबराल, अनिल प्रसाद घिल्डियाल, गिरीश प्रसाद मैठाणी, सूर्य प्रताप सिंह चौहान संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।