srinagar-municipalitie

श्रीनगर गढ़वाल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा मंगलवार को श्रीनगर में बिलकेदार और नकोट गांव को श्रीनगर नगरपालिका में शामिल करने की घोषणा साथ ही श्रीनगर नगरपालिका क्षेत्र का और विस्तार हो गया है। श्रीनगर अव महानगर पालिका बनेगा। बिलकेदार व नकोट क्षेत्र को श्रीनगर पालिका ने जोड़ने के साथ ही चौरास क्षेत्र के गांवों को भी श्रीनगर पालिका में शामिल करने के की कवायत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैरास क्षेत्र को शामिल करने से पूर्व वहां के विधायक की भी राय ली जानी चाहिए।

बतादें कि इससे पहले उफल्डा गांव, श्रीकोट गंगानाली, रेवड़ी और डांग को भी श्रीनगर नगरपालिका में शामिल किया जा चुका है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चौरास सहित अन्य क्षेत्रों को भी शामिल कर श्रीनगर नगरपालिका को महापालिका बनाने को लेकर भाजपा पहले से ही इसकी समर्थक रही है। स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा एंव सहकारिता राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रख कर कहा कि श्रीनगर पालिका क्षेत्र में चैरास समेत नकोट व बिलकेदार भी शामिल किया जाय, ताकि आने वाले समय में श्रीनगर एक वृहद नगर पालिका के साथ पहाडों को सबसे सुविधा जनक जगह बन सके। डा रावत का यह सोचना है कि श्रीनगर आने वाले समय में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी हब बनने जा रहा है इसलिये भविष्य को देखते हुये इस शहर को इसके लिए तैयार रहना चाहिये। तथा यह देहरादून के बाद गढवाल के एक अच्छे शहर के रूप में उभरे। मुख्य मंत्री द्वारा नाकोट व बिलकेदार क्षेत्र को श्रीनगर पालिका में शामिल करने स्वीकृति दे दी गई है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को वीरचन्द्र गढ़वाली मेडिकल कालेज श्रीनगर के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 50 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं सिंचाई विभाग की लगभग 21 करोड़ की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी के रांसी स्टेडियम का नाम शहीद जसवंत सिंह रावत स्टेडियम: सीएम ने की घोषणा