mayank-rawat-10th-cbse-topper

श्रीनगर गढ़वाल : CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर के छात्र मयंक रावत ने 98.2 प्रतिशत अंकों पौड़ी जिले में दूसरा जबकि पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। मयंक रावत ने श्रीनगर शहर में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि श्रीगुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर के ही छात्र श्रेय चमोली ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में दूसरा स्थान तथा जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है। वहीं अंकुर वशिष्ठ ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहें।

रेनबों पब्लिक स्कूल में स्नेहा बमोला ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का नेगी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व शिवांगी खण्डूडी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।

केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर के अनुष्का बलूनी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अक्षत पाण्डे ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व ज्योति सिलस्वाल ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शैमफार्ड स्कूल बेलकड़ी की 10वीं की छात्रा प्रेरणा पुरी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान किया है। जबकि अनुशका उप्रेतीति ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व श्रेष्ठा ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल श्रीनगर के छात्र मयंक ने बिना ट्यूशन के विज्ञान में 100 और गणित में 99 अंक प्राप्त किए हैं। मयंक साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। मयंक ने अपनी इस सफलता का श्रेय बड़े भाई और मां को दिया। मयंक के पिता प्रताप सिंह रावत भारतीय सेना में हैं, जबकि माता जयंती देवी गृहणी हैं।

वहीँ 96.6% अंकों के साथ श्रीनगर शहर के टॉपर्स में दूसरा स्थान पर रहे एसजीआरआर पब्लिक स्कूल छात्र श्रेय चमोली ने पौड़ी जिले छठां स्थान किया है. श्रेय ने साइंस में 100 में से 100 जबकि मैथ्स, सोसियल साइंस में तथा कंप्यूटर में 99 अंक हासिल किये हैं. श्रेय की माता संगीता चमोली रेनबो पब्लिक स्कूल में जीव विज्ञान प्रवक्ता हैं। बतादें कि श्रेय चमोली की बड़ी बहन आकांक्षा चमोली इसी वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्राओं में श्रीनगर शहर में टॉप पर रही।

श्रीनगर शहर के टॉप 5 बच्चे

  1. मयंक रावत 98.2%
  2. श्रेय रावत 96.6%
  3. स्नेहा बमोला 96.4%
  4. मृदुल पटवाल 96.0%
  5. अंकिता राणा 95.8%

यह भी पढ़ें :

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पौड़ी की टॉपर साक्षी रावत ने उत्तराखंड टॉप 10 में बनाई जगह