SSC GD Constable Recruitment 2025: 10वी पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसारइस भर्ती प्रक्रिया के तहत BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB विभागों में कांस्टेबल और राइफलमैन के 39,481 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर, 2024 रखी गई है। ऑनलाइन फीस भरने के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2024 है। फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर 2024 को खुलेगी। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का टेंटेटिव शेड्यूल जनवरी से फरवरी 2025 बताया गया है।
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा:
आयोग ने कुल 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमे से 35,612 पदों पर युवाओं और 3,869 पदों पर युवतियों की भर्ती की जाएगी। आवेदनकर्ताओं के लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखी गई है।
आवेदनकर्ताओं के लिए उम्र सीमा भी रखी गई है। उम्मीदवार की उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी, 2002 से पहले और 1 जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, एसएससी जीडी कास्टेबल 2024 परीक्षा भर्ती नियम के तहत उम्र में छूट दी जाएगी। नियम के अनुसार, एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। ऐसे में इच्छुक युवक और युवतियां, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
आवेदन करने वाले युवाओं के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जिसके तहत जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। एससी/एसटी युवाओं और सभी युवतियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है। इसके अलावा युवाओं के लिए चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक मानक भी तय किए गए हैं। जिसके तहत जनरल/ओबीसी/एससी युवाओं के लिए हाइट- 170 सीएमएस, चेस्ट- 80 से 85 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। एसटी युवाओं के लिए हाइट- 162.5 सीएमएस, चेस्ट- 76 से 80 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है। इसी क्रम में जनरल/ओबीसी/एससी युवतियों के लिए हाइट- 157 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है। एसटी युवतियों के लिए हाइट- 150 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है।
कितना मिलेगा वेतन:
एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में चयनित युवाओं को पे लेवल- 1 यानी (18,000 से 56,900 रुपये) और बाकी अन्य विभागों में पे लेवल- 3 यानी (21,700 से 69,100 रुपए) प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा।
फोर्स पुरुष महिला कुल
बीएसएफ 13,306 2,348 15,654
सीआईएसएफ 6,430 715 7,145
सीआरपीएफ 12,299 242 11,541
एसएसबी 819 0 819
आईटीबीपी 2,564 453 3,017
असम राइफल्स 1,148 100 1,248
एसएसएफ 35 0 35
एनसीबी 11 11 22
कुल रिक्तियां 35,612 3,869 39,481
महत्वपूर्ण तारीखें-
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 सितंबर, 2024
- आवेदन की आखिरी तारीख- 14 अक्टूबर, 2024
- ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख- 15 अक्टूबर, 2024
- करेक्शन विंडों- 5 नवम्बर से 7 नवम्बर, 2024
- सीबीटी परीक्षा तारीख (सम्भावित) – जनवरी-फरवरी, 2025