savior-for-the-injured-in-road-accident

पौड़ी: सड़क हादसों में घायलों को बचाने में मदद करने वाले पांच ग्रामीणों को एसएसपी पौड़ी ने नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि मानवता की सेवा कर उन्होंने औरों के लिए भी मिसाल पेश की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में सड़क दुर्घटनाओं या अन्य हादसों में घायलों को बचाने में आगे बढ़कर कार्य करने वालों तथा घायलों का रेस्क्यू करने में पुलिस एवं प्रशासन सहयोग करने वाले व्यक्तियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने सड़क हादसों में घायलों को बचाने में निस्वार्थ भाव से बढ़-चढ़कर सेवाभव से अपनी हिस्सेदारी निभाने और अच्छे नागरिक का फर्ज निभाने वाले क्यार्क गांव निवासी सतीश, रामानंद, मनीष व नरेन्द्र तथा बाड़ा गांव निवासी शिव सिंह नेगी को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने व रेस्क्यू करने में आम आदमी को अपना सहयोग देना चाहिए। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही संभव हो तो आवश्यक मदद करनी चाहिए।