श्रीनगर: फूलदेई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच श्रीनगर के तत्वाधान में अदिति वेंउिंग प्वांट में फूलदेई पर्व पर विद्यालय स्तरीय लोकगीत व लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गायन और नृत्य प्रतियोगिता में एक दर्जन स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यालयी छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य व लोग गायन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
रोटरियन एवं व्यापार सभा श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल की माता स्व चेतन देवी नौटियाल की स्मृति में आयोजित गायन प्रतियोगिता में सेंट थेरेसास कांवेंट स्कूल ने प्रथम, रेनबो पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व शेम्फोर्ड पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रोटेरियन प्रदीप मल्ल की माता स्व राजेंद्री देवी मल्ल की स्मृति में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में शेम्फोर्ड स्कूल ने प्रथम, सेंट थेरेसास कांवेंट ने द्वितीय और रेनबो पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला रावत और खंड शिक्षा अधिकारी अश्विन रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चे अपने संस्कृति से जुड़ते हैं वहीं उनका व्यक्तिव का विकास भी होता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होनें सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच के अध्यक्ष अनूप बहुगुणा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने पर सभी विद्यालयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र दत्त रतूड़ी ने किया।
प्रतियोगिता में सुधीर डंगवाल, बबीता थपलियाल और ईशान शर्मा एवं रेखा गौड ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुकेश काला, महंत नितिन पुरी, राकेश रुडोला, संगीता फरासी, हिमांशु बहुगुणा, उज्जवल अग्रवाल, महेश गिरी, पूजा गौतम, सुभाष पांडे, प्रकाश रावत, पूनम रतूड़ी, रेखा रावत, किरण नैथानी आदि मौजूद थे।