Pithoragarh Army recruitment rally

Pithoragarh Army Recruitment: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना (Territorial Army) भर्ती चल रही है। देवकटिया मैदान में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित इस भर्ती के लिए बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। पहले दिन ही बुधवार को यूपी से 20,000 से अधिक युवाओं की भीड़ जब पिथौरागढ़ पहुंची तो हालात बेकाबू हो गए। हजारों युवा एक साथ भर्ती स्थल में घुसने लगे तो इस आपाधापी में सेना का गेट टूट गया। युवकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ीं। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए।

भगदड़ में गंभीर रूप से घायल मेहताबनगर बुलंदशहर निवासी युवराज (18) और मनीष (19) को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवराज का पैर और हाथ फ्रैक्चर हो गया और उसके सिर में भी गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य घायल दर्द से कराहते हुए साथियों के साथ घर लौट गए।

आवश्यक सूचना जनपद पिथौरागढ़ पुलिस

भगदड़ में अभ्यर्थियों की मौत के झूठी अफवाह भी फैलाई जा रही है, जिसे लेकर पुलिस ने खंडन जारी किया है। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कतिपय लोगों द्वारा पिथौरागढ़ जनपद में प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान 6-7 लोगों की मृत्यु होने के संबंध में भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही है।

जबकि पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी स्वयं 24 घंटे पल – पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जनपद में भर्ती के दौरान शांति व्यवस्था बनी है ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है।

अपील – जनपद पुलिस की सभी जनता व भर्ती के उम्मीदवारों से अपील है कि वह इस प्रकार की किसी भी भ्रामक अफवाहें प्रसारित न करें और न ही किसी के बहकावे में आएं। सभी शांतिपूर्वक भर्ती में हिस्सा लें, पिथौरागढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।