Pauri News: कारगिल शहीद धर्म सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कल्जीखाल में मानक क्लब द्वारा बुधवार को “मानक लेखन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानक क्लब की प्रतियोगिता में मानक क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कारगिल शहीद धर्म सिंह के बड़े भाई रमेश सिंह रावत (सेवानिवृत्त सैनिक) एवं प्रधानाचार्य अनीता बलूनी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान मानक क्लब की छात्राओं के द्वारा मानक गीत का गायन किया गया।
इस दौरान प्रेशर कूकर विषय पर मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस पूरी परीक्षा की देखरेख गणित प्रवक्ता पूनम आर्य के द्वारा की गई। मूल्यांकन कार्य परामर्शदाता अध्यापक श्रवण रावत द्वारा किया गया। मानक लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा सुधा, कक्षा 11 के छात्र विपिन कुमार ने प्रथम, कक्षा 12 की छात्रा सिमरन पटवाल, कक्षा 10 के छात्र अमन बिष्ट व कक्षा 11 के छात्र चिराग रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गए। कक्षा दस के छात्र सुधांशु पटवाल व छात्रा भूमि ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा दस की छात्रा प्रियांशी व कक्षा 11 की छात्रा अंबिका को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। प्रथम स्थान पाने वाले विजेता छात्रों को 1 हजार, द्वितीय को 700, तृतीय को 500 व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 250 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अलावा मानक क्लब के सभी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार के रूप में एक पेन, पेंसिल आदि का किट भेंट किया गया। क्लब के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
इस दौरान परामर्शदाता श्रवण रावत द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो व स्टैण्ड क्लब के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने विद्यालयों में मानक क्लब की आवश्यकता पर यह कहा गया कि उपभोक्ता को जागरूक करने के लिए सरकार के द्वारा छात्र/छात्राओं को मानकों से संबंधित समस्त जानकारी देने हेतु इस क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका का होना बताया। उनके द्वारा मानक क्यों बनाया जाता है इस बारें में विस्तापूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा उपभोक्ता को जागरूक करने हेतु इस प्रकार के आयोजन होते रहने से छात्र/छात्राओं में हमेशा कुछ नया सीखने की प्रवृति जागृत होती रहती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र का चहुमुखी विकास हो पाता है। उनके द्वारा भी मानकों की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
प्रधानाचार्य अनीता बलूनी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व परामर्शदाता श्रवण रावत द्वारा प्रधानाचार्य को भी सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य ने कारगिल में शहीद धर्म सिंह के बड़े भाई मुख्य अतिथि रमेश सिंह रावत का आभार व्यक्त किया. कहा कि उन्होने अपने अमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर विद्यालय को दिया। छात्र/छात्राओं हेतु उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि वे भारतीय मानक क्लब के अन्तर्गत स्टैण्डर्ड क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही किसी भी एक्टिविटी में पूरी तैयारी के साथ आएं व उन्होने यह भी कहा कि उनके द्वारा प्रथम बार यह देखा जा रहा है कि प्रतिभागी छात्र/छात्राओं हेतु पुरस्कार के साथ साथ नगद पुरस्कार भी दिया जा रहा है जो कि प्रतिभाओं को निखारने हेतु काफी अच्छा प्रयास है।
उन्होने स्टैण्ड क्लब के परामर्शदाता अध्यापक श्रवण रावत के द्वारा आयोजित प्रथम एक्टविटी मानक लेखन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बधाई दी गई। विद्यालय के सभी उपस्थित अध्यापकों सुदामा प्रसाद चौधरी, माल सिंह रावत, तौकीर आलम, आरजू नेगी व पूनम आर्य को इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।