shiv-singh-negi

राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के कर्मचारी और शिक्षक लंबे समय से नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे हैंl

शिक्षक नेता शिव सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारी को तीस पैंतीस साल तक संतोष जनक सेवा करने के बाद अल्प पेंशन भोगी बनकर आर्थिक कठिनाईयों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक हितों के खिलाफ है। शिक्षक नेता ने यह भी कहा कि विधायक और सांसद शपथ ग्रहण के शीघ्र बाद ही पेंशन के हकदार हो जाते हैं, लेकिन कर्मचारी और शिक्षकों के लिए दोहरे मापदंड निर्धारित किए गए हैं जो कि सर्वथा अनुचित है।

शिक्षक नेता ने यह भी कहा कि लंबे समय से ओपीएस बहाली के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरजोर ढंग से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई हैl

उन्होंने कहा कि मंत्रियो और विधायकों ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु अपनी लिखित सहमति दी है, लेकिन अभी तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाना आश्चर्यजनक है।

नेगी ने मांग रखी कि सरकार को संवेदनशील और सकारात्मक रूख अपनाते हुए नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए। ऐसा नहीं किया गया तो अब ओपीएस की बहाली के लिए निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।