पौड़ी: खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के मार्गदर्शन में तथा जिला प्रशासन पौड़ी के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय पौड़ी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (ओपन बालक वर्ग) का आयोजन  14 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2025 तक कंडोलिया खेल मैदान पौड़ी में किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की टीमों के अलावा हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जैसे संस्थानों की टीमें भी शामिल होंगी। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी और टीम मैनेजर सहित कुल 15 सदस्य होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विभागीय नियमों के अनुसार यात्रा/भोजन/अनुग्रह भत्ता व आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रतियोगिता में केवल उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु जनपद पौड़ी की टीम के चयन ट्रायल्स  13 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10:30 बजे से कंडोलिया मैदान पौड़ी में आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।