सतपुली: राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आज (03 अगस्त 2025 को) सतपुली स्थित चौहान लॉज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी ने की तथा संचालन जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा किया गया।
बैठक का शुभारंभ नव निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों के स्वागत व परिचय से हुआ। साथ ही जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में आगामी शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह गोष्ठी आगामी 13 एवं 14 अगस्त 2025 को कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। गोष्ठी का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया जाएगा। कार्यक्रम का पहला दिन, 12 अगस्त, नामांकन प्रक्रिया हेतु निर्धारित किया गया है। 13 अगस्त को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, प्रान्तीय सलाहकार कुँवर राणा, प्रान्तीय संगठन मंत्री बिजेन्द्र भट्ट, प्रान्तीय सदस्य प्रमोद मखलोगा, जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, जिला मंत्री मुकेश काला, वरिष्ठ सयुँ. मंत्री विपिन रांगण, जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल, प्रताप राणा, ब्लॉक अध्यक्ष विपिन चौहान, रविन्द्र मंजेडा, जयपाल भण्डारी, ब्लॉक अध्यक्ष एकेश्वर लक्ष्मण सिंह नेगी, कुलदीप सिंह रावत, खिर्सू अध्यक्ष चन्द्रमोहन विष्ट, संजय नौडियाल, नैनीडांडा के अध्यक्ष हुक्म सिंह, बाल गोविन्द, बीरोंखाल से अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, थलीसैण अध्यक्ष अरविन्द आलोक, पावौ से अध्यक्ष मातबर चौहान, रीना रावत, विजय चन्द, राखी जुयाल, पौडी अध्यक्ष रश्मि बिष्ट, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र रावत, सरिता थपलियाल, कोट से अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राकेश मोहन, जयहरी खाल से विमल कन्नौजिया, द्वारीखाल से अध्यक्ष नवीन कन्नौजिया, थलीसैण से अध्यक्ष महेन्द्र पाल, यमकेश्वर अध्यक्ष मेहरबान बिष्ट, जयवीर पयाल, अमर सिंह अनिल रावत, जोशी जी, रिखणीखाल अध्यक्ष संजय केडियाल आदि द्वारा अपने विचार रखे गये।
गोष्ठी का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक विकास, अनुभवों के आदान-प्रदान तथा संगठन की आगामी कार्ययोजना पर मंथन करना रहेगा। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी उपस्थित सदस्यों ने कोटद्वार में भव्य आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।