राजकीय शिक्षक संघ टिहरी ने भी क्लस्टर विद्यालयों के उद्घाटन का बहिष्कार, आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन की दी चेतावनी

राजकीय शिक्षक संघ टिहरी ने शिक्षा विभाग की क्लस्टर विद्यालय योजना का कड़ा विरोध किया है। संघ के जिलाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस योजना के आदेश को तुरंत वापस नहीं लिया, तो शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे और क्लस्टर विद्यालयों के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में उन्होंने संघ के प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री – को भी पत्र भेजा है।

राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के जिलाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत और महामंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार जिस तरह से क्लस्टर विद्यालय स्थापित करके आसपास के स्कूलों को बंद कर रही है, उसके गंभीर दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने तर्क दिया कि पर्वतीय क्षेत्रों में गरीब छात्रों को कम किराए पर दुर्गम सड़कों से दूसरे स्कूलों में भेजना उनकी जान को जोखिम में डालने जैसा है।

संघ का मानना है कि यह योजना केवल राजकीय विद्यालयों को खत्म कर शिक्षा के निजीकरण का रास्ता साफ करने के लिए है। उन्होंने इसे छात्रों की सुरक्षा से जुड़ा तुगलगी फरमान बताया, जो क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की अनदेखी करता है। संघ ने प्रदेश कार्यकारिणी से इस मामले में ठोस निर्णय लेकर योजना का विरोध करने की मांग की है।