Stone fell from mountain on top of Max vehicle in Uttarakhand, one killed, 4 injured

ऋषिकेश : टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर से कुछ दूर हिंडोलाखाल कुँजापुरी के पास आज सुबह करीब 8 बजे एक मैक्स वाहन के ऊपर पहाड़ी से अचानक भारी बोल्डर गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है जबकि वाहन सवार 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायवाला प्रतीत नगर से रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स जीप (UK 07 TA 3244) हिंडोलाखाल कुंजापुरी से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ इस समय वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। हादसे में चालक सुनील भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी शिवपुरी तपोवन मुनिकीरेती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि वाहन में सवार नीलम धर्मपत्नी विजय प्रसाद (42) को हल्की चोट लगी। जबकि इनकी दो पुत्रियां आरुषि (11), अनुष्का (10) को गंभीर चोट आई और पांच वर्षीय पुत्र आरव को हल्की चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर से प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।