employees indefinite strike

श्रीनगर गढ़वाल: पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सोमवार 2 मार्च से राज्य के जनरल ओबीसी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले राज्य कर्मचारियों की 2 मार्च से पूर्वनिर्धारित प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर रविवार को जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा की रणनीतिक बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जगपाल सिंह चौहान तथा संचालन महासचिव मनोज भण्डारी ने किया। बैठक में कर्मचारीयों ने साफ किया कि जब तक सरकार प्रमोशन में आरक्षण को खत्म नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

general-obc-meetingबैठक में आंदोलन की रणनीति तय करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते 7 फरवरी 2020 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति पर दिए गए फैसले जिसमें योग्यता और वरिष्ठता को ही मानक मानते हुए राज्य सरकार को इसका पालन करने का निर्देश का शीघ्र अनुपालन करने की मांग की। आंदोलन इसीक्रम में 20 फरवरी को देहरादून में ऐतिहासिक विशाल रैली तथा 26 फरवरी को विशाल मशाल रैली के द्वारा अपनी बात मनवाने के लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया गया। लेकिन आज तक राज्य सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिसके फलस्वरूप आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए 2 मार्च से श्रीनगर तहसील में समस्त विभागों के क्रामिक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेगें। बैठक में उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड बीपी नौटियाल, राकेश सेमवाल सिचाई विभाग, सौरभ नौटियाल पीडब्ल्यूडी, अरूण बडोनी मेडिकल कॉलेज, शिव प्रसाद नौटियाल राजस्व विभाग, विवेक पुरोहित एवं दीपक लिगंवाल डिप्लोमा इंजिनियर, अनुसूया जुगराण मुकेश रावत देवानंद बहुगुणा दिगम्बर सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, कृपाल सिंह पटवाल दुर्गा प्रसाद लखेडा राजीव शर्मा रमेश बर्तवाल कुलदीप सिंह नेगी शिवम सेमवाल राजीव शर्मा रोशन सेमवाल चन्द्र सिंह रावत शिव प्रसाद मंमगाई सहित राकेश रावत नागेश्वर नौटियाल मनोज भण्डारी श्रीकृष्ण उनियाल और मुख्य संयोजक महेश गिरि उपस्थित रहे।