नई दिल्ली : उत्तराखंड में सख्त भू-कानून की मांग को लेकर गठित भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली-एनसीआर द्वारा रविवार को दिल्ली में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू करवाने के लिए प्लान तैयार किया गया। बैठक में सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि भू-कानून संघर्ष समिति द्वारा दिल्ली एनसीआर में छोटी-छोटी बैठक कर उत्तराखंड से संबंधित सभी संस्थाओं, संगठनों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। और आने वाली सरकार पर हर सम्भव दबाव बनाकर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करवाने के लिए सभी के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित मार्गदर्शक अनिल पंत, वरिष्ठ सहयोगी मोहन जोशी, किशोर रावत, जगत सिंह बिष्ट, मातृशक्ति प्रेमा धोनी, सरिता कठैत, रजनी जोशी ढौंडियाल, युवा साथी देव भद्री, अनुराग भरतरी, पंकज शर्मा, कैलाश चोहान आदि ने भाग लिया। बैठक के बाद भू कानून संघर्ष समिति के सहयोगी भाई जगत सिंह बिष्ट को उनके जन्मदिन पर सभी साथियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।