Striking employees took out bike rally in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: जनरल ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा से जुड़े आन्दोलनकारी कर्मचारियों ने शनिवार को आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए नगर क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को कीर्तिनगर, रूद्रप्रयाग के सरकारी कर्मचारियों ने भी आन्दोलन को अपना समर्थन दिया।

Striking employees took out bike rally in Srinagar

श्रीनगर शाखा के मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल के नेतृत्व में शनिवार को आन्दोलनकारी कर्मचारियों ने कटकेश्वर महादेव (घस्यिमहादेव) से लेकर बदरीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए धरना स्थल तहसील तक विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली। रैली धरना स्थल तहसील पर सम्पन्न हुई। कटकेश्वर महादेव के मंहत महेश गिरि ने बाइक रैली को रवाना किया। आंदोनलरत कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने वन एंव पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत का घेराव भी किया।

आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्यवाहीं नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे। मौके पर मनोज भण्डारी, राकेश सेमवाल, सुदेश जुगराण, अरूण उनियाल, आलोक उनियाल, प्रदीप सेमवाल, राकेश रावत, नागेश्वर नौडियाल, सौरभ नौटियाल, राकेश जखमोला, गौरी नैथानी, पूजा नेगी, संगीता रावत, सुमन रावत, शान्ति खत्री, हेमवती देवी, करूणा देवी, सरस्वती देवी, दशमी देवी, उर्मिला बधानी, उर्मिला कठैत, अनिता जोशी, देवेश्वरी रावत, आरती रावत, रोशनी सेमवाल, कमला नेगी, हिमानी डोभाल, विमला देवी, सरिता भट्ट, सुशीला आदि मौजूद रहें।