पौड़ी: पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के हालिया बयान पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन पौड़ी शाखा ने कड़ा एतराज जताया है। विधायक पोरी का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह पौड़ी के विकास के बारे बात करते हुए कह रहे हैं कि अंग्रेज दो-चार साल और रहते तो पौड़ी का विकास कर चले जाते। लेकिन आजादी जल्दी मिल गयी, अंग्रेज जल्दी चले गए और पौड़ी छूट गया।

विधायक पोरी के इस बयान पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन पौड़ी शाखा के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत ने कई नाराजगी जताते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने के लिए लाखों करोडों स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, महिलाओं, बच्चो, मजदूरों, किसानों, पत्रकारों, जनकवियों, राजघरानो, उद्योगपतियों ने दो सौ साल के लम्बे स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने निस्वार्थ त्याग, समर्पण व सर्वोच्च बलिदान की आहुति दी थी। और आजादी के बाद भी देश को विकास की पटरी पर अग्रसर करने के लिए अपना शेष जीवन देश के चहुँमुखी विकास के लिए समर्पित कर दिया था।

लेकिन देश के संवैधानिक पदों पर आशीन जनप्रतिनिधि अपने आपति-जनक बयानों से लाखों-करोड़ों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देशवासियों के त्याग व बलिदान को तार-तार करके उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं। जिसका ज्वलन्त उदाहरण राजकुमार पोरी विधायक पौडी का हालिया वायरल बयान है। जिसमें विधायक पोरी पौडी के अवरुद्ध विकास के लिए देश की आजादी को दोषी ठहरा रहे हैं। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण आपतिजनक तथा निन्दनीय है। तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवारजनों के लिए अपमानजनक तो है ही साथ ही आजादी के बाद भी सरकारी व उनकी वर्तमान सरकार पर भी सवा सवालिया निशान है। उनके इस बयान से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवारजनों को ठेस पहुंची है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन विधायक पोरी से उनके विवादित बयान का घोर विरोध करता है तथा अपेक्षा करता है कि वे अपने विवादित बयान को वापस लेंगे तथा सार्वजनिक रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशवासियों तथा स्वतंत्रता सेनानी परिवारो से माफी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन यह भी अपील करता है कि वे भविष्य में ऐसे बयानों से बचने का प्रयास करेंगे।