श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय का बिड़ला कैम्पस श्रीनगर इन दिनों पूरी तरह से छात्र संघ चुनावों के रंगों में रंगा नजर आ रहा है। आगामी सात सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनावों में आठ पदों के लिए 21 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। नामकंन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला कैम्पस श्रीनगर में राजनीतिक महौल गरमा गया है।
शुक्रवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार के नामकंन पत्र दाखिल करने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए भी अंकित उछोली, राहुल सोनी व नवीन चंद्र सहित तीन उम्मीदवारों ने नामकंन पत्र भरा है। जबकि सचिव पद पर आशीष राणा, राम प्रकाश और सत्यम कालरा ने अपनी दावेदारी पेश की है। वहीँ सहसचिव पद के लिए कार्तिकेय चमोली, पूजा भंडारी, अजय गुनसोला ने नामकंन करवाया है।
कोषाध्यक्ष पद के लिए मनीष रावत व शिवानी, यूआर के लिए गौरव राणा, शुभम दीप गोस्वामी, हरीश चंद्र तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य छात्रा (जीआर) के लिए मीना रावत व शिवानी पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंह व अमन रावत ने भी नामकंन पत्र भरा है। बिडला परिसर के चुनाव अधिकारी प्रो एन सिंह ने बताया कि नामकंन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को नामकंन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशी संदीप राणा व शुभम गोश्वामी के पक्ष में शुक्रवार को ABVP कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में शक्ति प्रदर्शन कर वोट मांगे। स्थानीय शर्राफा धर्मशाला से शुरू हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शक्ति प्रदर्शन गोला बाजार, बीर चंद्र सिंह गढ़वाल मार्ग होते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिडला परिसर में संपन्न हुआ। इस से पूर्व शर्राफ धर्मशाला में एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसको परिषद के सुधीर जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में छात्र हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं से परिषद से जुड़ने की अपील। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों पक्ष में ढोल-नगाड़े बजाकर जमकर नारेबाजी हुई।