रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय जखोली में छात्र संघ चुनाव की तारीख तय हो गई है। महाविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी करते हुए 27 सितंबर 2025 को मतदान कराने की घोषणा की है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. कुमारी माधुरी ने डॉ. कपिल को छात्र संघ चुनाव का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 22 सितंबर से प्रारंभ होगी।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रपत्रों की बिक्री होगी। 23 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 24 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी का समय तय है। इसी दिन वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची महाविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 27 सितंबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित होते ही निर्वाचित प्रत्याशी शपथ ग्रहण करेंगे।