पौड़ी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय केंद्र की समन्वयक डॉ. शोभा रावत ने उनका स्वागत किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों से अवगत कराया।

विश्वविद्यालय के अंतर्गत बी.ए., एम.ए. (हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र) के साथ-साथ Certificate Course in Development Studies जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर के. बी. श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके जरिए घर बैठे ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोजगार के अवसरों का लाभ लिया जा सकता है।

पंकज कुमार ने छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा एवं डिग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र संख्या 14053 कल्जीखाल की छात्र संख्या बढ़ती है तो यहाँ परीक्षा केंद्र स्थापित करने पर विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजीव सिंह कनौजिया, डॉ. सुमित बिजल्वाण, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. नीलम सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में निम्न पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

BA-21

BACHELOR OF ARTS

BA-23

BACHELOR OF ARTS

CCDS-21

Certificate course in Development Studies

MAEC-21

M.A.ECONOMICS (एम0ए0अर्थशास्त्र)

MAEL-21

Master of Arts(English)

MAHI-21

M.A. HISTORY (एम0ए0इतिहास)

MAHL-21

Master of Arts (Hindi) मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी)

MAPS-21

MASTER OF ARTS (POLITICAL SCIENCE)

MAPS-25

MASTER OF ARTS (POLITICAL SCIENCE)

MASO-21

M.A. Sociology (एम0ए0 समाजशास्त्र्)