Srinagar Garhwal News: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल, ब्लॉक खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल के कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. विद्यालय के’ प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विद्यार्थियों के साथ मार्गदर्शक के रुप में शरद रावत प्रवक्ता राजनीति विज्ञान एवं वंदना रावत सहायक अध्यापक विज्ञान शामिल थे.

सर्वप्रथम भ्रमण दल ने सहकारी दुग्ध संस्थान श्रीनगर पहुंचकर और जानकारियां हासिल की. संस्थान के प्रयोगशाला सहायक मनमोहन तलड़ियाल ने विद्यार्थियों को दूध से बनने वाले उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. तथा बताया कि किस प्रकार दूध में होने वाली मिलावट की जांच की जाती है. उन्होंने प्रयोग में आने वाले उपकरणों एवं संयंत्रों की कार्यविधि के बारे में भी बताया. विद्यार्थी काफी जिज्ञासा से देख एवं सुन रहे थे. तत्पश्चात भ्रमण दल ने केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की HAPPRC संस्थान का भ्रमण किया.

संस्थान’में शोधार्थी जयदेव चौहान ने विद्यार्थियों को उच्च शिखरीय हिमालय पादपों तथा औषधीय, सुगंधित पादपों में अंतर की जानकारी दी. चौहान ने सभी एल्टीट्यूड में उगने वाले पादपों के स्थानीय तथा वैज्ञानिक नामों के बारे में भी बताया. तथा स्पष्ट किया कि जीव जंतु तथा पादपों के वैज्ञानिक नाम क्यों रखे जाते हैं. तथा यह भी बताया कि विभिन्न एल्टीट्यूड में होने वाले पादपों को संस्थान में कैसे उगाया जाता है. उन्होंने पारिजात, तेजपत्ता, अश्वगंधा, जंगली पान, सान्दव, दालचीनी, हरड़ आदि उत्पादों की हमारे लिए उपयोगिता को भी स्पष्ट किया. तथा प्रयोगशाला में उच्च शिखरीय पादकों, दुर्लभ व विलुप्त पादपों के उत्तक संवर्धन की प्रक्रिया की भी जानकारी दी. तथा HAPPRC के उद्देश्यों तथा उसके तुंगनाथ स्थित परिसर की उपयोगिता की भी जानकारी दी.