श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचुर विकासखंड कोट के विद्यार्थियों ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना, धारी देवी, श्रीकोट स्थित नवनिर्मित स्टेडियम तथा पार्क का शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विद्यालय की शिक्षिकायें एवं छात्र छात्राएं सर्वप्रथम प्रसिद्ध सिद्धपीठ धारी देवी पहुंचे। धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को अलकनंदा नदी एवं उसके किनारे स्थित विभिन्न वनस्पतियों की जानकारी दी।

तत्पश्चात भ्रमण दल श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की जानकारी लेने चौरास स्थित डैम स्थल पहुंचा। जहां बांध कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बांध की कार्यप्रणाली एवं सामान्य जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक टरबाइन से 82.5 मेगावाट विद्युत उत्पन्न होती है। इस प्रकार 4 टरबाइन से कुल 330 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है। विज्ञान शिक्षिका आशा नेगी ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि किस तरह पानी को ऊंचाई से गिराकर उसकी गतिज ऊर्जा का उपयोग करके टरबाइन चलाकर विद्युत उत्पादन किया जाता है।

बांध स्थल का भ्रमण करने के पश्चात भ्रमण दल श्रीकोट स्थित नवनिर्मित स्टेडियम एवं पार्क पहुंचा। जहाँ पार्क के सौंदर्य से अभिभूत होकर एवं झूला झूलकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि छात्रों-छात्राओं को इस प्रकार प्रसन्न चित्त देखकर उनको भी अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। बीआरसी समन्वयक भूपेंद्र रावत ने विद्यालय की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को स्थाई ज्ञान प्राप्त होता है। शैक्षिक भ्रमण दल में प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह बिष्ट, शिक्षिका आशा नेगी, उषा रौथाण, जयंती, पूजा, हिमांशु एवं नीतू सहित समस्त छात्र-छात्राएं शामिल थे।