श्रीनगर गढ़वाल: फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर गढ़वाल द्वारा शिशु मंदिर श्रीनगर में विभिन्न विद्यालयों की पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया गया. निबंध प्रतियोगिता में नगर के 9 विद्यालयों के चयनित 41 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सौम्या पाण्डेय सेंट थैरेसा ने प्रथम, बिलाल राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर ने द्वितीय तथा नंदा रावत भगवती मैमोरियल ने तृतीय स्थान हासिल किया. जबकि जूनियर वर्ग में रिया नाज ने पहला, आयुषी जोशी ने दूसरा व काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीँ प्राथमिक वर्ग में सौफिया ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय, राधिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लोक भाषा व लोक संस्कृति साहित्य के लिए इस तरह के आयोजन को सार्थक बताया। आयोजन में स्व. तिलक मोहन पुण्डीर इंजिनियर ब्राह्मण मौहल्ला की स्मृति में उनके परिवार की ओर से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन का परिणाम निम्न प्रकार से रहा

प्रतियोगिता निबंध सीनियर वर्ग

  1. सौम्या पाण्डेय सेंट थैरेसा प्रथम
  2. बिलाल राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर गढ़वाल द्वितीय
  3. नंदा रावत भगवती मैमोरियल तृतीय

प्रतियोगिता निबंध जूनियर वर्ग

  1. रिया नाज भगवती मैमोरियल प्रथम
  2. आयुषी जोशी राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर द्वितीय
  3. काजल नौडियाल रेनबो पब्लिक स्कूल तृतीय

प्रतियोगिता प्राथमिक निबंध

  1. सौफिया राजकीय नगरपालिका श्रीनगर प्रथम
  2. शालिनी नौडियाल भगवती मैमोरियल द्वितीय
  3. राधिका रेनबो पब्लिक स्कूल तृतीय

पेंटिग प्रतियोगिता

सीनियर

  1. राघव, रेनबो पब्लिक स्कूल
  2. महक बर्तवाल, सेंट थेरेसास
  3. हरदीप, जीआईसी श्रीनगर

जूनियर

  1. अल्फा सिद्दकी, जीजीआईसी श्रीनगर
  2. अदिति गौतम, सेंट थेरेसास
  3. वेभव, रेनबो पब्लिक

प्राथमिक

  1. श्रीशा रॉवत, सेंट थेरेसास
  2. आदीब, रेनबो पब्लिक
  3. अलबाब, भगवती मैमोरियल

विजेताओं के साथ साथ प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजन की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता राजीव विश्नोई संचालन डॉ सरिता उनियाल ने किया। निर्णायक मंडल में कमलेश जोशी, हेम चन्द्र मंमगाई, अरविंद नेगी, कैलाश पुण्डीर, मीमांसा, संगीता बहुगुणा रहे.

आयोजन में बीरेंद्र रतुडी मुकेश काला, नरेश नौटियाल, मदन मोहन नौटियाल, मुकेश मैठाणी, प्रमिला भण्डारी, पूजा गौतम,  माधुरी नैथानी, प्रदीप अथ्वाल, अजय सेमवाल आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक अनूप बहुगुणा व महेश गिरि ने सभी विद्यालयों के गुरूजनो व अभिभावकों का आभार प्रकट किया. फूलदेई संचालन समिति द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2022 को अदिति वैडिंग पाइंट में चैती गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।