spc-cadets

श्रीनगर गढ़वाल:  छात्र पुलिस कैडेट (SPC) दल द्वारा शुक्रवार 28 फरवरी को आऊटडोर भ्रमण के अन्तर्गत माँ चन्द्रबदनी मन्दिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्डा के 58 SPC कैडेटों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने मां चन्द्रबदनी के दर्शन किये।

प्रभारी शिक्षक कैडेट के रुप में भरत बुटोला, मुकेश काला, पूनम रावत और राकेश बाजपेई उपस्थित थे। आउटडोर भ्रमण के अर्न्तगत कैडेटों ने मन्दिर स्थापना एवं मन्दिर के बारे मे जानकारी अपनी डायरियों में आकितं की। एसपीसी का उद्वेश्य समाज के हर व्यक्ति द्वारा कानून का स्वेच्छा से पालन करने पर बल देने के अलावा इसे अपराध की रोकथाम सहित नैतिक मूल्यों पर ध्यान देना है. कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का समावेश कर उन्हें जिम्मेदार,  अनुशासित, संस्कारिक और चरित्रवान नागरिक बनाना है। इससे स्कूलों में विद्यार्थियों और पुलिस के बीच सामंजस्य की शुरूआत होगी. ताकि समाज में शांति और जनसुरक्षा के लिए नागरिकों का सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से युवाओं में सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना उत्पन्न होगी और वे अनुशासित होकर असहिष्णुता, नशा, अपराध और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे। उन्होंने उपस्थित कैडेट्स का कार्यक्रम का हिस्सा बनने और एक नया समृद्ध और मजबूत राष्ट्र बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस-जनता के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बंध की मजबूत नींव स्थापित करेगा। इससे पुलिस विभाग को भी यह जानने में मदद मिलेगी कि युवाओं की पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं।