राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में पैरा लीगल वालंटियर जगमोहन डांगी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को देश में बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम तथा जनसंख्या नियंत्रण के फायदे बताए गए।

जनसंख्या वृद्धि जन जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह रावत ने की। शिक्षक राकेश भारती द्वारा जनसंख्या वृद्धि एवं नियंत्रण पर जागरूकता के लिए छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित किया। इस अवसर पर जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर जगमोहन डांगी द्वारा छात्र-छात्राओं को पोस्को, भ्रूण हत्या, एसिड अटैक तथा बाल अधिकारों को लेकर कई विधिक जानकारियां भी दी गई। इस अवसर पर बढ़ती जनसंख्या और उसके दुष्परिणाम पर शिक्षक राकेश भारती एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी केके आर्य ने छात्र-छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी अशोक रावत आदि मौजूद थे।