adarsh-vidyalaya-satpuli

पुलिस कप्तान पौड़ी पी. रेणुका देवी के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, लैंगिक बाल अपराध, गुड टच, बेड टच, साइबर अपराध ओर नशा मुक्ति के सम्बंध में जन जागरूक करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

इसीक्रम में आज थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली के सभागार में छात्र-छात्राओं के साथ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य और कर्णधार है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को लैंगिग बाल अपराध, साइबर अपराध और नशा मुक्ति के सम्बंध में जागरूक किया जाना अति आवश्यक है। जिससे ऐसे गम्भीर अपराधों से हमारे नोनिहाल सुरक्षित रह सके।

इसके अलावा थानाध्यक्ष के द्वारा ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। तथा उन्होंने बताया की स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ऐसे सेमिनार आगे भी किये जायेंगे। सेमिनार में प्रधानचार्य रामअवध भास्कर, दयाकिशोर बिनजोला, देव कुमार, डॉ. प्रताप सिह, मुकेश प्रसाद, श्रीमती सुनीता रावत और उप. निरीक्षक दीपा शाह, कांस्टेबल  देशराज आदि उपस्थित रहे।

जगमोहन डांगी