Stunt and rash driving: उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग करने और लड़कियों को छेड़ने वाले राइडर, यूट्यूबर्स/ब्लोगर्स पर कड़ी कार्रवाई के लिए नई एसओपी तैयार कर दी है। जिसमें जीरो टॉलरेंस के तहत अब ना काउंसलिंग और ना चालान किया जाएगा बल्कि सीधे आईपीसी की सख्त धाराओं में मुदकमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे राइडर और ब्लागर्स के यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद करवाएं जाएंगे। इसके लिए सोशल मीडिया सेल बनाई गई है। चालकों के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस ने इस साल की शुरुआत में 12 ब्लॉगरों को चिह्नित किया था। इन्होंने सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए वीडियो बनाए थे। इन सबकी काउंसिलिंग की गई थी। इनमें से कुछ के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। बावजूद इसके कई ब्लॉगर अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वे यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। इनके खिलाफ अब सीधे मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यूट्यूबर सब्सक्राइबर बढ़ाने की चाहत में खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। रेस ड्राइविंग के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाते हैं। पुलिस ऐसे चैनलों पर भी नजर रखी हुई। उनको बंद करवाने के लिए यूट्यूब को समय-समय पर पत्र भेजे गए हैं। न्यायालय को भी पत्र लिखे हैं कि ऐसे चैनलों को बंद करवाने के लिए आदेश पारित किया जाए।

ज्ञात हो बीते 3 मई को यमुना एक्सप्रेसवे पर उत्तराखंड के देहरादून के चकराता रोड निवासी 25 वर्षीय बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वह अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ा रहे थे। अगस्त्य दिल्ली से चार अन्य बाइक राइडर साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे की ओर निकला था। बाइक राइडर्स के बीच 300 किलोमीटर की स्पीड से मोटर साइकिल चलाने को लेकर प्रतियोगिता थी। इसी दौरान टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल-47 के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस अब स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग करने बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

सोशल मीडिया सेल रखेगी ब्लॉगरों पर नजर

यातायात पुलिस ने एक नई एसओपी जारी की है। इस एसओपी के अनुसार यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल को दोबारा सक्रिय किया जा रहा है। यह सेल ब्लॉगरों पर कड़ी नजर रखेगी। ऐसे यूट्यूब चैनलों और फेसबुक अकाउंट को चिह्नित किया जाएगा, जिनमें रैश ड्राइविंग, लड़कियों को छेड़ने, स्टंट बाइकिंग, मॉडिफाई साइलेंसर आदि के साथ वाहन चलाए जाने की वीडियो डाली गई हैं। इसके बाद इन चैनलों को बंद किया जाएगा और इन्हें संचालित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।