पौड़ी गढ़वाल : जम्मू-कश्मीर बॉर्डर से बेहद दुखद खबर आई है। जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर सीमापार से पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में उत्तराखंड का लाल देश के लिए कुर्बान हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी के दौरान पौड़ी गढ़वाल निवासी सेना के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए। 16 गढ़वाल राइफल में सूबेदार स्वतंत्र सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम ओड़ियारी के रहने वाले थे। और इन दिनों जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे। स्वतंत्र सिंह एक महीने पहले ही छुट्टी खत्म कर वापस लौटे थे।
गुरुवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के शाहपुर किरनी और कस्बा सेक्टर में गोलाबारी कर दी। इसमें सूबेदार स्वतंत्र सिंह सहित सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया। इन जवानों की पहचान 16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह, 163 बटालियन टेरिटोरियल आर्मी के सिपाही रतन और टीए की 101 बटालियन के सिपाही देशमुख के रूप में हुई थी। उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सेना के चॉपर से ऊधमपुर के अस्पताल भेजा गया, जहां वे इलाज के दौरान शहीद हुए। कल रात स्वजनों को उनके बलिदान की खबर मिली, जिसके बाद से ही उनकी मां और पत्नी बेसुध हालत में हैं। स्वतंत्र सिंह के परिवार में उनकी माता, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूबेदार स्वतंत्र सिंह की शहादत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के दौरान ग्राम ओड़ियारी, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत, 16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह जी शहीद हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है।