khel-mahakumbh-kaljikhal

कल्जीखाल: युवा कल्याण विभाग कल्जीखाल के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ कल्जीखाल 2018 का शनिवार को नगद धनराशि पुरस्कार वितरण के साथ सफल समापन हो गया है। खेल महाकुंभ के अंतिम दिन खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में युवाओ में भारी उत्साह देखने को मिला। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि  कनिष्ट उपप्रमुख दरवान सिंह रावत, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य आर पी पटवाल, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन डांगी तथा खण्ड विकास अधिकारी कृतिबलभ सिंह नेगी के हाथों विजेताओं को नगद धनराशि एवं मेडल व खेल प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। इस अवसर पर अतिथिगणों ने कहां की गत वर्षों से युवा कल्याण विभाग ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिय बेहतर कार्य कर रहा है।

प्रतिभाओ को प्रमाण पत्र के साथ नगद धनराशि भी मिल रही है। जिससे प्रतिभागी जमकर मैदान में पसीना बहा रहे हैं। 400 मीटर दौड़ में प्रथम राहुल न्याय पंचायत पंचाली, 800 मीटर में भी ब्लॉक स्तर में भी राहुल चम्पियन रहा बालिका अंडर 19 में प्रथम दिवाई द्वर्तीय धौड़, कबाड़ी प्रतिगोगिता में बालिका बर्ग प्रथम दिवाई, द्वतीय पंचाली, खो -खो में अंडर 17 में प्रथम पंचाली, द्वतीय दिवाई, 400 मीटर बालिका 19 वर्ग में साक्षी कांडा प्रथम, स्वेता दिवाई दितीय निकिता बिलखेत तृतीय रही, 800 मीटर 19 बालिका वर्ग में कुमारी भावना दिवाई, रश्मि कांडा द्वितीय साक्षी बिलखेत तृतीय रही, 200 मीटर में तनुजा कांडा प्रथम, वंदना दिवाई द्वितीय, स्वेता धौड़ा,100 मीटर में बालिका वर्ग में कृष्णा धौड़ प्रथम, आराधना द्वितीय कांडा, निधि घण्डियाल तृतीय रही।

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व टीम प्रतियोगिता में चयनित छात्र निम्न तिथियों में अपनी आयु वर्ग के अनुसार जिला स्तर पर खेल मैदान कण्डोलिया, रांसी स्टेडियम पौड़ी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में क्षेत्र युवा कल्याम अधिकारी उमेश चंद्र बहुगुणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल, सचिन भट्ट, पूनम चमोली योगकर्ताओ में उमेश चन्द्र, जगदम्बा डोभाल, शैलेंदर पटवाल, उपेन्द्र नेगी, जगपाल नेगी जिला प्रधान संगठन अध्यक्ष, संजय कुमार, बीरेन्द्र सिंह, नवीन पटवाल, आदि मौजदू रहे।

वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

खेल महाकुंभ 2018 की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता जिलास्तर पर करेंगे प्रतिभाग