कीर्तिनगर : टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकिय इंटर कॉलेज डांगचौरा में 14 मई 2022 से आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का विभिन्न रचनात्मक एवं कौशल विकास की गतिविधियों के साथ आज सफल समापन हो गया है। तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के 60 स्काउट एवं गाइड ने विभिन्न कौशलों में दक्षता प्राप्त की।
स्काउट्स एवं गाइड्स को गांठ बांधना, टेंट बनाना, प्राथमिक उपचार, ऐतिहासिक स्थल भ्रमण एवं विभिन्न जनचेतनापरक रैलियों के आयोजन के साथ ही रात्रि कैंपफायर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एवं गाइड को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए। कैंप फायर के दौरान आमन्त्रित अतिथि प्रधानाचार्य राइका धद्धी घंडियाल डॉ. यशवंत नेगी ने स्काउट्स एवं गाइड्स की विभिन्न टोलियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय के हर छात्र छात्राओं को दिया जाना चाहिए जिससे छात्रों में नैतिक मूल्यों एवं समाजसेवा के गुणों को विकसित करने में मदद मिलेगी।
समापन अवसर पर पूर्व दिवस की समीक्षा के साथ ही ब्लॉक सचिव श्रीमती अंजू रानी शर्मा एवं देवेन्द्र बिष्ट, नवाब अली, जगदीश रावत, गीता दयाल, सुमित्रा रावत, खुशाल सिंह निजवाला, इक्तिहार अली, बलदेव राणा, सुमन भंडारी, राहुल भट्ट, मंजुलता, प्रियतम नेगी तथा शमशेर सिंह आदि प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट एवं गाइड को उनकी अनुशासित भूमिकाओं के लिए पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर विनोद ममगाईं, डॉ. राम सिंह बिष्ट, सुमित सेमवाल, शिशुपाल चौधरी, रंजन नेगी, शैलेन्द्र तिवारी सहित अन्य शिक्षक /शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।



