gb pant engineering college pauri

पौड़ी गढ़वाल: घुड़दौड़ी स्थित जीबी पंत इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक पौड़ी के घुड़दौड़ी स्थित जीबी पंत इंजिनियरिंग कालेज में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम चल रहा था। बुधवार को कालेज के ऑडिटोरियम में विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को करियर संबंधी जानकारी दी जा रही थी। टी-ब्रेक के दौरान छात्र-छात्राओं से भरे ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, गीत अथवा नृत्य संबंधी की प्रस्तुति दी जा रही थी। इसी दौरान बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियांशी अपनी प्रस्तुति देने के लिए मंच की ओर बढ़ी। लेकिन मंच पर पहुँचने से पहले ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी। वहां मौजूद शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रियांशी को उठाया और उसके चोटिल होने की सूचना तुरंत कालेज प्रशासन को दी। जिसके बाद कालेज की एंबुलेंस से प्रियांशी को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा पंतनगर की रहने वाली थी. कालेज प्रशासन ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। जिला चिकित्सालय के डोक्टरों ने बताया कि जब छात्रा को अस्पताल में लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अस्थमा रोग से पीड़ित थी। मंच पर जाते वक्त उसके पास अस्थमा का इनहेलर पंप नहीं था। ऐसे में अस्थमा के अटैक की संभावना जताई जा रही है। हालांकि डोक्टरों के अनुसार इतनी कम उम्र में अस्थमा का दौरा पड़ना मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। छात्रा की इस तरह से अचानक हुई मौत के बाद कालेज गम का माहौल है।