श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में समग्र शिक्षा केंद्र के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRPबीआरपी) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पदों पर आउटसोर्स से नियुक्तियों करने वाले फैसले का प्रदेशभर के शिक्षकों ने विरोध किया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से बीआरपी/सीआरपी के पदों पर नियुक्ति के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए।
इसीक्रम में आज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर बीआरपी और सीआरपी में आउटसोर्स से हो रही नियुक्तियों के संबंध में संगठन के सुझाव के रूप में एक और ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध समाज के हर वर्ग से सुझाव मांगे गए हैं उसके पश्चात ही इस पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा।
संघ के जिला मंत्री मुकेश काला ने बताया कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि संगठन की मांगो के सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष के साथ त्रिस्तरीय एवं अन्य मांगों के सन्दर्भ में जल्द से जल्द बैठक हेतु संगठन को आमंत्रित किया जाएगा।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन द्वारा बीआरपी/सीआरपी पदों पर आउटसोर्स से हो रही नियुक्तियों को लेकर संगठन की ओर से निम्लिखित तकनीकी सुझाव प्रेषित किये।
- बीआरपी सीआरपी का पद कोई कम्पयूटर आपरेटर या विभागीय पत्रों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने मात्र के लिए नही है। यह अकादमिक अनुश्रवण एवं कक्षागत शिक्षण मे आ रही विषयगत समस्याओं को दूर करने, फीडबैक प्रदान करने से सम्बन्धित है।
- प्रत्येक विकासखंड मे तीन विषयों (भाषा/ गणित-विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान) के बीआरपी की नियुक्ति होनी है जो अपने अपने विकासखंडो मे कक्षा 1 से 12 वीं तक के अपने विषय मे अनुश्रवण करेगें एवं फीडबैक देंगे।
- क्या गुणात्मक शिक्षा के लिए, कक्षाओं का अनुश्रवण, कक्षागत शिक्षण व्यूह रचनाओं का निर्माण, के लिए अनुभव की आवश्यकता नही होनी चाहिए।
- NEP हो या निपुण भारत की गाइडलाइन उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्कूली शिक्षा मे BRP/CRP की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी जो प्रशासनिक- अकादमिक- कक्षागत शिक्षण मे समन्वय का काम करेगा।
- BRP/CRP का वेतन केंद्र सरकार ने वहन करना है तो क्यों आउटसोर्स पर इतना जोर दिया जा रहा है? आउटसोर्स का वेतन तो राज्य सरकार को ही देना पडेगा।
- सीआरपी और बीआरपी पदों पर नियुक्ति आऊटसोर्स से नही बल्कि शिक्षकों के बीच से ही प्रक्रिया हेतु जो भी मानक तय किये जाये।
- लिखित परीक्षा के द्वारा सीआरपी और बीआरपी के पदों पर नियुक्ति की जाय।