श्रीनगर गढ़वाल: शैमफोर्ड फयूचरिकस्टिक स्कूल में रविवार से समर कैमप शुरू हो गया है। विद्यालय की प्रधानाचर्य शशि कला नेगी एवं प्रबंधक प्रत्यूश पंवार ने रविवार को समर कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। समर कैंप के शुभारंभ अवसर पर बच्चों को गन सूटिंग के बारे में जानकारी दी गयी।
समर कैप में बच्चो के लिए गन सूटिग कार्यक्रम, थिएटर क्लासेस, ब्लागिंग व रील बनाना, फोटो ग्राफी, पेटिग, डासिंग, म्यूजिक, जूडो आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें इन क्षेत्रो से जुडे विशेषज्ञ बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।
हिल शूटिंग एकेडमी के कोऑर्डिनेटर अमित नेगी ने बताया कि समर कैम्प में विद्यालय व बाहर के लगभग 130 बच्चों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया । विद्यालय के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए किया गया एक छोटा सा प्रयास है। जिससे कि बच्चे भविष्य में हर क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को पहचान कर आगे बढ़ने का प्रयास कर सकें।