नई दिल्ली: उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए दुखद खबर है। उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकार एवं सूर्यांश प्रोडक्शन के निर्माता सतेंद्र रावत का कल रात दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया है। पिछले 20 सालों से उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत से जुड़े सतेंद्र रावत के यूँ अचानक दुनिया छोड़कर जाने से निधन से उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत से लेकर पूरे उत्तराखंडी समाज में शोक की लहर है।
उत्तराखंड फिल्म जगत के मंझे हुए हरफनमौला कलाकार सतेंद्र रावत को कल अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ कल रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उनसे जुड़े समाज के लोगो व शुभचिंतको ने मेहरौली में उनको श्रधांजलि दी और उनकी याद में पेड़ लगाया। सतेंद्र रावत पिछले 20 सालों से उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत से जुड़े हुए थे और हाल ही में उनकी फ़िल्म कलंक दर्शकों को काफी पसंद आयी थी। वे सूर्यांश प्रोडक्शन के जरिये नए कलाकारों को भी मंच प्रदान करते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु पर सारा फ़िल्म जगत व समाज सदमे मैं है। उत्तराखंड समाज के लोगों द्वारा उनके योगदान को याद किया गया और उनकी याद में पेड़ लगा कर उनको श्रधांजलि अर्पित की गई। गढ़वाल स्पोर्ट क्लब के साथ उनका करीबी नाता था। वे खिलाड़ियों को मंच देने के भी पक्ष में रहते थे। – दीप सिलोड़ी