CISCE ICSE-ISC Results 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड द्वारा सोमवार को ICSE (10Th) और ISC (12Th) 2024 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। ISC (कक्षा 12) के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.19% रहा जबकि ICSE (10वीं) के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.47% रहा।
वहीँ श्रीनगर गढ़वाल के सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल के छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 10वीं में सुयश बलूनी ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि अरहान उमैर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, याशिका रावत ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में अबिरल उनियाल ने 95 प्रतिशत अंक के साथ विघालय में प्रथम स्थान, आदित्या पांडे ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, अदिति पंवार ने 92.25 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं कॉमर्स में कृष्णा नेगी ने 91.5 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, अरीबा ने 89.25 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, सताक्षी बहुगुणा ने 88 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सोबिता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के 26 छात्र, 12वीं विज्ञान वर्ग में 8 छात्रों और कॉमर्स वर्ग में तीन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होने छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया।
इसके अलावा श्रीनगर क्षेत्र के एक अन्य विद्यालय सैन्जो स्कूल किलकिलेश्वर के छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। सैन्जो स्कूल छात्रा दीक्षा भण्डारी ने हाईस्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अक्षिता जोशी ने 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान तथा शिखा सेमवाल ने 92 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।