cm-relief-fund

पौड़ी गढ़वाल : स्वजल कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अरविन्द पयाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर कोविड-19 की लड़ाई हेतु प्रदेश भर के समस्त स्वजल निदेशालय एवं राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा स्वेच्छा से अपने एक दिन के वेतन से एकत्रित धन राशि ₹1,40,000/- भेंट की. इस अवसर पर संघ के परिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि मुख्यालय सहित समस्त जनपद मुख्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा बीते 27 अप्रैल 2020 को सामूहिक रूप से सुरक्षा से घोषणा की गई थी कि सभी कर्मचारियों के द्वारा अपने एक दिन के वेतन के बराबर की धनराशि को एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 की लड़ाई हेतु दी जाएगी. इसके अतिरिक्त मुख्यालय सहित जनपद मुख्यालयों की अनेक कर्मचारियों के सहयोग पीएम केयर फंड के साथ-साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में अलग से भी आर्थिक सहयोग दिया गया है. संघ द्वारा मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में स्वजल निदेशालय एवं राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा भारत सरकार के महत्वपूर्ण समयबद्धद कार्यक्रम “जल जीवन मिशन” एवं “स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), द्वितीय चरण” इत्यादि के विभिन्न कार्यक्रमों, जिनको कि वर्ष 2024 तक पूर्ण किया जाना है को विभिन्न स्तरों पर युद्धस्तर पर किया जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश भर में कर्मचारियों के द्वारा लॉकडाउन की अवधियों में भी समय-समय पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता के कार्यों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दायित्वों का भी भलीभांति निर्वहन किया जा रहा है.

इसके अतिरिक्त कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि विगत 9 माहों से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सेवा विस्तार संबंधी पत्रावली वित्त विभाग-2 में लंबित है, जिस कारण से कर्मचारियों को विगत कई माहों से वेतन भक्तों का भुगतान भी नही प्राप्त हो पाया है, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा पुनः वित्त विभाग को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया।

प्रतिनिधि मंडल में वीरेंद्र भट्ट, प्रदेश संरक्षक, अरविंद पयाल, प्रदेश महामंत्री, आलोक सेमवाल, प्रदेश संगठन मंत्री एवं बबेन्द्र चौहान, प्रदेश सचिव सम्मिलित थे।