swine-flu

देहरादून: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। स्वाइन फ्लू का वायरस एच-1 एन-1 अब तक उत्तराखण्ड में 48 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जिनमे से 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू पीड़ित एक और मरीज हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।

जिसके बाद अब इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। जिनमे से सबसे ज्यादा ग्यारह मरीजों की मौत अकेले श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में हो चुकी है।  पिछले 24 दिनों में स्वाइन फ्लू की बीमारी फैलाने वाला वायरस 48 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। कई मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वाइन फ्लू का वायरस एच-1 एन-1 लगातार अपना स्वरूप बदलता रहता है। इस कारण इस बीमारी से बचने के लिए लंबे समय तक प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने वाली कारगर वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें:

नहीं रहे पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस